बदायूँ। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उ0प्र0, लखनऊ के के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद में अवस्थित 112-बिसौली(अ.जा.), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर एवं 117-दातागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहा0 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरान्त नई मतदेय स्थलों की आलेख सूची तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 में दिये गये उपबन्धों के अनुसरण में निम्नलिखित तालिका में दिये गये 23-बदायूँ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विर्निदिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख प्रकाशन आज दिनांक 08-08-2023 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित की जाती है। प्रकाशित आलेख सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी (तहसील कार्यालयों) पर लोक अवकाश को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। वर्तमान में एवं प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्याओं के बारे में उन्होंने अवगत कराया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 112-बिसौली में 453, 113-सहसवान में 443, 114-बिल्सी में 389, 115-बदायूँ में 394, 116-शेखूपुर में 437, 117-दातागंज में 459 है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एवं प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या का कुल योग 2575 है। उन्होंने जन सामान्य से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख सूची के बाबत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो कृपया लिखित रूप से दिनांक 10-08-2023 तक सम्बन्धित सम्बन्धित निर्वाचक अधिकारी/उप जिलाधिकारी/तहसीलदार कार्यालय अथवा अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय (जिला निर्वाचन कार्यालय,) कलेक्ट्रेट, बदायूँ में प्रस्तुत कर सकते है।