उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ई – रिक्शा के सामने अचानक आवारा पशु आ जाने से ई – रिक्शा पलट गया जिससे ई – रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल चालक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने ई – रिक्शा चालक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। रविवार की दोपहर उझानी कस्बे के मौहल्ला पठान टोला में रहने वाले इरशाद (50) पुत्र इसरार ई – रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन – पोषण करते है। आज दोपहर वह बदायूं से ई – रिक्शा लेकर घर आ रहे थे तभी वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर मानकपुर पुलिया के समीप पहुंचे तभी अचानक ई – रिक्शा के सामने आवारा पशु भाग पड़ा । वहीं आवारा पशु को बचाते समय ई रिक्शा पलट गया जिससे इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल इरशाद को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल इरशाद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।