उझानी। कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला माँ भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर लौट रहे बाइक सवारों के सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। साइकिल सवार को बचाते समय बाइक फिसल गई जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। रविवार की दोपहर एक बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी के रहने वाले महेंद्रपाल (45) पुत्र नत्थू लाल, रुपेश (21) पुत्र राजवीर, पायल (11) पुत्र महेद्रपाल व 7 वर्षीय प्रशांत पुत्र महेंद्रपाल बाइक द्वारा कछला भागीरथी गंगा घाट से जल भरकर अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी उझानी थाना क्षेत्र के बुटला बोर्ड के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। साइकिल सवार को बचाते समय बाइक फिसल गई जिससे बाइक पर सवार महेद्रपाल, रुपेश, पायल, प्रशांत घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया ।