उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर जल भरकर कांवडियो का जत्था वापस अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। तभी अचानक पिकअप पर बैठा कांवडिया सडक पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल कांवडियो को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने कांवडिये का प्राथमिक उपचार किया। रविवार को पीलीभीत के गांव जैतपुर से 35 से 40 कांवडियो का जत्था पिकअप में डीजे लेकर कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर कांवड़ लेकर आए थे। आज जब वह वापस अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम छतुईया के समीप पहुंचे तभी पिकअप पर बैठा कांवडिया राकेश (26) पुत्र राम दुलारे पिकअप से गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल कांवडिया को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसका प्राथमिक उपचार किया।