बदायूं। (विधि संवाददाता सुधीर कश्यप ) सी ओ दातागंज दो थानाध्यक्ष एक दरोगा समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट के लिए सी जे एम कोर्ट में याचिका दायर की गई है सी जे एम मोहम्मद साजिद ने मामले में संबंधित थाने से आख्या तलब कर सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख नियत की है थाना उसावा के वार्ड नंबर 4 निवासी निर्दोष कुमारी पत्नी स्वर्गीय विजय सिंह ने अपने अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह के माध्यम से सी जे एम कोर्ट में 156(3) सीआरपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बाद बाद दायर किया है जिसमें उल्लेख किया कि 1 फरवरी 2023 को गांव की राकेश पाठक उसके पति विजय सिंह को बरेली इको गाड़ी से ले गए देर रात वापस ना आने पर कई बार फोन किया फोन बंद जा रहा था अगले दिन सुबह राकेश पाठक से पूछा तो उसने कहा कि आ जाएंगे इस मामले में थाने में तहरीर दी आरोप है कि पुलिस वाले उनके बेटे को उसको गुमराह करते रहे उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई जिसके बाद से राकेश पाठक कस्बे से गायब हो गया बादिनी ने इस मामले में आरोप लगाते हुए सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह, तत्कालीन थानाध्यक्ष उसावा महेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष उसावा रामेद्र सिंह, दरोगा जोगिंदर सिंह, राकेश पाठक, मुकेश पाठक पुत्र साधु राम, पंकज मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा समेत सभी पर अलग-अलग गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट से रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थाने से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख नियत की है