वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए रोहित की पलटन ने 365 रन का टारगेट सेट किया है। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में अपने दो बहुमूल्य विकेट गंवा चुकी है। मैच का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा, यह अभी कहना बेहद मुश्किल है। हालांकि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अनुसार, टेस्ट के आखिरी दिन रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम की नैया को पार लगाने में सफल रहेंगे। दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो गई है। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों का जादू बिखेरना शुरू कर दिया है। अश्विन की फिरकी का शिकार क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी हो चुके हैं। यही वजह है कि सिराज का मानना है कि टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन भारतीय टीम के लिए जीत की कहानी लिख सकते हैं। सिराज ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, “जिस तरह से विकेट बर्ताव कर रही है उसको देखकर मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का काम तमाम करने में सफल हो जाएंगे। बॉल काफी ज्यादा टर्न ले रही है।” मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन की तारीफों के भी पुल बांधे। उन्होंने कहा, “हां, ईशान एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं, तो विकेटकीपर के तौर पर ईशान पंत की भरपाई करने में काफी हद तक सफल रहे हैं। ईशान के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है। उनके पास गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाने का हुनर मौजूद है। हमारे पास पहली इनिंग के आधार पर काफी बढ़त थी। ऐसे में दूसरी पारी में हमारा मकसद कम समय में तेजी से ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना था।”