कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में एक चौराहे से दूर बाग के पास से कछला पुलिस ने एक अभियुक्त को डोडा चूर्ण छिलका के साथ गिरफ्तर कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। गुरुवार की रात कोतवाली उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान कछला चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी हमराह हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह व कांस्टेबल अरविंद कुमार ने कछला चौराहे से थोडी दूरी पर बाग के पास खड़े जामुन के पेड़ के नीचे से 5 किलो 600 ग्राम डोडो चूर्ण व छिलके के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सनी पुत्र जुगेंद्र निवासी बालाजी पुरम थाना उझानी बताया । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।