बदायूँ। रोटरी इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक 3110 के गर्वनर विवेक गर्ग ने सत्र 2023 2024 के लिए दीपक सक्सेना को सह मण्डलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। उन्हें रोटरी क्लब बदायूँ ग्रेटर, रोटरी क्लब बिसौली के साथ-साथ रोटरी क्लब न्यू शिखर बरेली, रोटरी क्लब झुमका सिटी बरेली एवं रोटरी क्लब न्यू बरेली का प्रभार सौपा गया है। ज्ञात हो दीपक सक्सेना रोटरी क्लब बदायूँ सेण्ट्रल के चार बार अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वर्तमान में बदायूँ क्लब के प्रशासनिक सचिव हैं। इस अवसर पर दीपक सक्सेना का सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र मोहन सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख पति धीरज सक्सेना एवं रोटरी क्लब बदायूँ सेण्ट्रल के अध्यक्ष सुरेन्द्र चाणक्य, महामन्त्री मुनेन्द्र सिंह व डॉ० संजीव गुप्ता, अनिल गुप्ता, पवन शर्मा, विपिन अग्रवाल, कुलदीप रस्तोगी, आमोद चाणक्य आदि द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।