बदायूँ। जालंधरी सराय चौक से शेखुपुर रोड पर जाने वाले मार्ग पर नगरपालिका का एक एम आर एफ सेंटर है ।यहां पर वर्तमान में नगर पालिका की ओर से नंदन वन बिहार बनाने का कार्य चल रहा है। यहां पर आज इस सेंटर के कर्मचारियों व जे ई की तरफ से एक कारनामा उजागर हुआ है ।अभी इस सेंटर पर मिट्टी भराई कार्य चल रहा है। इसलिए यहां के कर्मचारियों द्वारा इसी रोड पर स्थित मोहनलाल बत्रा- अनिल कुमार- संजय शर्मा- दिनेश कुमार साहू के खेत में से मिट्टी उठा ली गई है। मिट्टी उठाने के उपरांत इनके खेत में बड़ा गड्ढा कर दिया गया है। जिससे बरसात में पानी भरने पर दुर्घटना की संभावना बन गई है ।खेत के स्वामियों द्वारा जब जे ई व कर्मचारियों से कहा गया कि आपने यहां मिट्टी किसकी अनुमति से उठाई है तो वे लड़ने पर उतारू हो गए और खेत के स्वामियों को धमकाने लगे ।खेत के स्वामियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खेत में से मिट्टी उठाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और खेत स्वामियों को न्याय दिलाया जाए।