भाकियू ने तीन चर्चित संविदा कर्मी एवं बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
सालारपुर। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का एक दिवसीय धरना सिलहरी बिजली घर पर हुआ ।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सूरज पाल सिंह जिला सचिव ने की और संचालन जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के धान की रोपाई का समय चल रहा है बिजली घर सिलहरी पर आए दिन बिजली की ट्रिपिंग होती रहती है। और बार बार बिजली खराब हो जाती है बिजली पूरी नहीं मिल पाती जिससे क्षेत्र के किसानों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती कारण बने तीन चर्चित संविदा कर्मी बिजली घर पर तैनात तीन चर्चित संविदा कर्मी हैं जो जनता की समस्याओं का निदान नहीं करते जनता है। शिकायत पर शिकायत करती है जो जनता के प्रति क्षेत्र में चर्चित तीनों संविदा कर्मियों ने दहशत फैला रखी है। जो आए दिन चर्चित संविदा कर्मियों को पोल पर चढ़ना नहीं आता है। और क्षेत्र की जनता से अवैध उगाही करके जेई को मोटी कमाई करने का कार्य करतें हैं। जो बिजली घर के सटेक गांव के रहने वाले हैं। मंडल प्रभारी कुसुमलता जी ने कहा की ऐसे संविदा कर्मी लैनमैन के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें हटाया जाए और क्षेत्र की जनता को इन चर्चित तीन संविदा कर्मियों से लूटने से बचाया जाए। जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। किसी तरह की कोई समस्या होती है तो जेई साहब को फोन के द्वारा अवगत कराना चाहते है। जेई सहाब फोन नहीं उठाते हैं और फोन उठता भी है तो साहब का जनता के प्रति बातचीत करने का रवैया सही नहीं है। साहब तानाशाही दिखाते हैं और समस्या ना सुनकर जनता को दुत्कारने का काम करते हैं महोदय गांव गांव जाकर 5000 बकायेदारों के कनेक्शन दबंगई के बल पर काट देते हैं और 2 दिन बाद उसी कनेक्शन को पैसा लेकर जुड़वा देती है इस तरह से चर्चित तीन लाइनमैनो के द्वारा जेई साहब अवैध कबार कमाई करते हैं। क्षेत्र के अंदर जितने भी ट्यूबल गन्ना के कोल्हू नंबर दो से चलाए जाते हैं।वो महोदय तीन चर्चित संविदा कर्मियों के द्वारा मोटी रकम वसूलते हैं। ग्राम गुरपुरी और सनाय का एक ही फीडर कर रखा है जिससे किसी भी गांव की लाइट खराब होती है तो दोनों गांव की लाइट बंद कर दी जाती है। ग्राम गुरपुरी विनायक की लाइने इतनी जर्जर हो रखी हैं। कि कभी भी गांव का ट्रांसफार्मर लाइनों के साथ गिरकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है जेई साहब को इसके बारे में बताया लेकिन साहब इससे अनजान हैं जिस पोलो पर ट्रांसफार्मर गांव के पास रखा है। बह ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है पोल टूटे हुए हैं 12/7/2023 को गुरपुरी विनायक और सनाय की लाइट खराब हो गई लाइनमैन के साथ रात को 8:00 से 9:00 तक ढूंढते रहे जब कहीं समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो जेई साहब को अवगत कराया साहब ने तीन बार फोन नहीं उठाया चौथी बार फोन उठाया तो सहाब को समस्या के बारे में बताया साहब ने कहा लाइट ऐसे ही चलेगी बरसात का मौसम है कुछ भी कर लो कहीं भी नेता नगरी दिखा लो कुछ नहीं होगा सहाब ने बात नहीं सुनी और दबंगई और राजनीति दिखाते हुए। कह दिया कि तुम्हें जो कुछ करना है कर लो किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के साथ में इस तरह की बात की गई तो एक आम आदमी की शिकायत सब कैसे सुन सकते हैं जब साहब समस्या का निदान नहीं करा सकते हैं। और नेता नगरी दिखाना चाहते हैं तो सहाब को नौकरी छोड़ देना चाहिए। अगर तीन चर्चित संविदा कर्मियों को बिजली घर सिलहरी से हटाया जाए अन्यथा बिजली घर सिलहरी पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा। धरना पर मौके पर पहुंचे सदर पनबढ़िया एसडीओ अतुल कुमार वर्मा ने एवं नाइव तहसीलदार ने आश्वासन दिया और किसानों से ज्ञापन लिया धरना समाप्त कराई। किसानों ने कहा की चक्का जाम किया जाएगा 10 दिन के अंदर अगर चर्चित संविदा कर्मी एवं जेई नहीं हटते हैं तो 10 दिन के बाद बिजली घर सिलहरी पर अनिश्चितकालीन धरना होगा। इस धरने के दौरान किसी तरह की कोई भी हानि या क्षति होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदार प्रशासन की होगी।
धरने में निम्नलिखित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दिखाई
सूरज पाल सिंह, जिला सचिव प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष पटेल, जसवीर मुकदम, होतम सिंह ,राजपूत, द्वारकी सिंह, परमेश्वरी सिंह, राहुल साहू, डॉक्टर साहब सिंह ,सूरज पाल सिंह, दुर्गेश ,परमानंद यादव, एडवोकेट सूर्य प्रताप सिंह यादव, सत्यपाल सिंह यादव, सोमवती, मुनेंद्र सिंह, शराबी मोहम्मद, तारिक मोहम्मद, मोइन कमल गुप्ता, शिवेंद्र यादव, वीर सिंह बनगवां, शिवपाल यादव, कल्लू बाल्मीकि ,और अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद रहें।