स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैमिली ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जिंदगी में रोज नया कलेश देखने के लिए मिलता है, जिसका असर बिरला और गोयनका दोनों परिवार पर होता है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि मंजरी और अक्षर के बीच काफी बहस होती है और तब मंजरी अक्षरा से सवाल करती है कि वह बार-बार बिरला हाउस क्यों आ जाती है? सीरियल का ये ड्रामा खत्म होने वाला नहीं है। अपकमिंग एपिसोड में भी रायता फैलेगा। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि मंजरी अक्षरा से फिर पूछती है कि वह यहां बार-बार क्यों आ जाती है? तब अक्षरा बोलती है कि जब अभि की दीदा के पास कोई जवाब नहीं है तो कोर्ट की बात कर रही है। मैं यहां अबीर की जूते देने आई थी। नए जूते से अबीर को दिक्कत होती है। इस बात पर मंजरी बताती है कि अगर अबीर को नई चीजों की आदत नहीं डालेंगे तो उसे हमेशा दिक्कत होगी। हालांकि, आरोही दोनों को शांत करवाती है और जूते ले लेती है। ये सारी बातें रूही सुन लेती है और वह अबीर को बता देती है, तब वह भागकर अपनी मां से मिलने आता है। सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा बिरला हाउस से बाहर आ जाती है, वह अबीर की आवाज सुन नहीं पाती। इस दौरान अक्षरा अभिमन्यु के सामने आ जाती है। वह अभिमन्यु से सवाल करती है कि जब तुमने अबीर की कस्टडी पा ली है तो उसे हमसे छीनने में क्यों लगे हो? ये सुनकर अभिमन्यु हैरान रह जाता है और समझ जाता है कि मंजरी ने अक्षरा को कुछ कहा है। इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी बहुत बहस होती है और अक्षरा गोयनका हाउस चली जाती है। दूसरी तरफ अबीर पीछे से मंजरी को सुनाता है। वह साफ कहता है कि आप गंदी हो। मेरी मम्मा यहां से चली गई। ये बात सुनकर पूरा घर हैरान रह जाता है। वह कहता है कि आप लोग अच्छे हो। इसलिए मैं यहां रह रहा हूं, लेकिन मेरी मम्मा को आपने बोला है। ये अच्छा नहीं है।