राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर चिकित्सा शिविर, दौड़ प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी का आयोजन

बदायूँ। अभाविप के स्थापना दिवस एवम राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे छात्रोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस 9 जुलाई को चिकित्सा शिक्षा संबंधी आयाम “मेडिविजन” द्वारा ग्राम रसूलपुर बिलहरी मे ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मेडिविजन की प्रान्त संयोजक डॉ सिमरन उपाध्याय अपनी चिकित्सकों की टीम के साथ उपस्थित हो कर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा प्रदान की। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर बदायूँ नगर इकाई द्वारा भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कालेज नेकपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक राम बहादुर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी अंकित पटेल, जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन, कार्यक्रम संयोजक गोविंद शर्मा रहे ।कार्यक्रम का संचालन अमन सक्सेना ने किया।

आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर जिला संयोजक मोहित शर्मा ने बिसौली में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रसूलपुर में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए डॉ सिमरन उपाध्याय ने कहा कि पार्थिव अरशद कि 75 वर्ष की यात्रा भारत के युवा शक्ति की विकास की यात्रा है उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद छात्र हित और राष्ट्र हित में सदैव तत्पर रहते हुए अपने नूतन विचार और समझ सकती से समाज व्यवस्था और राजव्यवस्था को भारत के हित में कार्य करने के लिए विवश करता रहा है। स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉ उपाध्याय ने कहां की जागरूकता का अभाव रोगों को जन्म देता है।पढ़े लिखे नौजवान ग्रामीण क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें। जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय चिकित्सालय की आवश्यकता को कम कर सकते हैं। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम के साथ डॉ वात्सल्य उपाध्याय, विभाग सहसयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, कार्यक्रम संयोजक अर्जुन राठौर, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अमन सक्सेना, दीक्षा, एकता, पायल आदि ने सहयोग प्रदान किया।