न्यूरिया। न्यूरिया कालोनी बस स्टैंड से रेलवे फाटक से होते हुए राजा कालोनी तक जाने वाली लगभग 4 किलोमीटर सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे हो चुके है वरसात होने पर सड़को पर जगह जगह गड्डों में पानी जमा हो जाता है जबकि इसी सड़क पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अलाबा राजकीय इन्टर कालेज व बालिका इंटर कालेज भी स्थित है तो दूसरी तरफ इसी सड़क से न्यूरिया कालोनी, भरतपुर कालोनी गुप्ता कालोनी, राजा कालोनी, गुलडिया बिथरा मुख्तियार कालोनी के वाशिंदों का आना जाना लगा रहता है इतना ही नही सड़क से उत्तराखन्ड के गांव सडपुडा और बग्घा-54 के वाशिंदों का भी आना जाना होता है फिर भी सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है जिसकी बजह से क्षेत्र भर के राहगीरों के अलाबा छात्र- छात्राओं को स्कूल तथा मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तक पहुचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।खस्ता मार्ग को ठीक कराये जाने के बावत ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।