न्यूरिया। स्थानीय थाने पर अमरिया के तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान आयोजित हुआ।समाधान दिवस में जमीन संबंधी दो शिकायतें दर्ज हुई ।जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण हो गया। बची एक शिकायत का निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें रवाना हुई है। थाना समाधान दिवस में अमरिया तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान कस्बा इंचार्ज हरिवंश एसआई हनुमान यादव एसआई मनवीर सिंह न्यूरिया क्षेत्र लेखपाल अनेद्र शुक्ला गांव बिथरा क्षेत्र के लेखपाल सुरेश शर्मा कानून गो लेखपाल जितेंद्र पाठक टांन्डा विजैसी के लेखपाल रामगोपाल न्यूरिया नगर पंचायत से मोहम्मद यामीन न्यूरिया सोसायटी प्रभारी मोहम्मद सलीम पुलिस व राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्टर रिजवान खान