गोरखपुर। शाहपुर इलाके में एक दुकान से चोरी के 28 मोबाइल फोन को 24 घंटे के भीतर पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बरामद कर लिया गया। दरअसल, गश्त के दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। जांच में पता चला कि दोनों ने दुकान से मोबाइल फोन चुराए थे। आरोपियों के पास से पांच चाकू भी मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पादरीबाजार के सरस्वतीपुरम लेन नंबर एक निवासी केशर कुरैशी उर्फ सोनू और मोहद्दीपुर निवासी मेराज उर्फ राजा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पुलिस को पादरी बाजार में मोबाइल की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी। दुकानदार हरिद्वार सिंह ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला। आरोपियों की तस्वीर देखते ही पादरी बाजार चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने उन्हें पहचान लिया। दरअसल, सोमवार की रात में गश्त के दौरान यही दो युवक उन्हें घूमते मिले थे। तब चौकी इंचार्ज ने दोनों के आधार कार्ड का फोटो और मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। जैसे ही उनकी तस्वीर दिखी, उन्होंने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर ले लिया। इसके बाद पुलिस जब पादरी बाजार स्थित उनके ठिकाने पर पहुंचे तो दोनों आपस में मोबाइल बांटकर एक मकान में सोते मिले गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।