बदायूं। सदर नगर पालिका की चेयरमैन फात्मा रजा ने आज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रामकुमार, नारायण दत्त शर्मा, सरवर हुसैन, गीतारानी कार्यालय से अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहने के आरोप में उक्त कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय में लापरवाही करने एवं अपने दायित्वों का पालन न करने के आरोप में सूर्यप्रकाश सक्सेना, नजूल लिपिक एवं शरीफ अहमद, मानचित्रकार का स्पष्टीकरण मांगते हुए माह जुलाई का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया । कार्यालय व्यवस्था को सुचारू रखने के दृष्टिगत टिकू सिंह, राजस्व निरीक्षक को अपने कार्य के साथ-साथ पालिका में रिक्त चल रहे कर निर्धारण अधिकारी एवं नजूल प्रभारी पद के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आदेशित किया गया। साहिर हुसैन, लिपिक का स्थानान्तरण कैशियर के पटल से जन्म-मृत्यु एवं स्वच्छ भारत मिशन पटल पर एवं सुमित सिंह, जन्म-मृत्यु एवं स्वच्छ भारत मिशन पटल से कैशियर के पटल पर स्थानान्तरित किया गया। इसके अतिरिक्त नारायण दत्त शर्मा को बिल्डिंग लिपिक / नजूल सहायक वसूली आई०डी०एस०एम०टी० वसूली से स्थानान्तरित कर राजीव अनेजा के स्थान पर जलकर गृहकर की वसूली कार्य एवं राजीव अनेजा को बिल्डिंग लिपिक / नजूल सहायक वसूली / आई०डी०एस०एम०टी० वसूली हेतु स्थानान्तरित किया गया।