इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के बरेली हाईवे पर लालपुरा गांव के सामने शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे बुलाकीपुर के पूर्व प्रधान को टक्कर मार दी। हादसे में घायल पूर्व प्रधान को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे पिंटू ने बताया कि उनके पिता उमाशंकर (55) पुत्र भूप सिंह यादव निवासी बुलाकीपुर रोज की तरह सुबह दस बजे के करीब कल्लाबाग के पास राधेश्याम की दुकान पर जाते थे। वह शनिवार सुबह भी दुकान पर पैदल जा रहे थे तभी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बेचन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव के सामने से वाहन की टक्कर से उमाशंकर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया है।