लोग अपने अधिकार और हक का प्रयोग कर सकें इसके लिए नेतृत्व क्षमता विकसित कर सकेंगी आशा :अमित तोमर

बदायूं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय के अचल प्रशिक्षण केन्द्र में नवीन आशाओं का 8 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें प्रमाण पत्र वितरित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि लोग अपने अधिकार और हक का प्रयोग कर सकें इसके लिए नेतृत्व क्षमता विकसित कर सकेंगी आशा तथा इस प्रशिक्षण से नवीन आशाओं ने अपने कार्य, उत्तरदायित्व एवं दी जाने वाली सेवाएं एवं विभिन्न कार्यक्रम में अपनी भूमिका को जाना। समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक तोमर ने कहा कि अब आम बीमारियों का घरेलू उपचार भी कर सकेंगी आशा।

आठ दिवसीय प्रशिक्षण में ओआरएस बनाना एवं हाथ धोने के कौशल को अभ्यास कराते हुए चार समूहों मे समझाया गया। प्रशिक्षकों द्वारा आशा की मुख्य भूमिका, अनिवार्य कार्य, आशा के जीवन मूल्य, आशा के प्रमुख सहयोगी, आशा संगिनी एवं उनकी भूमिका, आशा द्वारा रखे जाने वाले कुछ रिकॉर्ड, स्वस्थ समुदाय क्या है, एक स्वस्थ समुदाय कैसा होता है। मौलिक अधिकार और स्वास्थ्य का अधिकार पर समझ बनाना, आशा की दक्षताएं, नेतृत्व और संचार कौशल, स्वास्थ्य साफ-सफाई और बीमारी के बारे में जानना, स्वास्थ्य संबंधी आम समस्याओं से निपटना, संक्रामक रोग, संचारी रोग, मातृ स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल और छोटे बच्चों का आहार व पोषण, किशोर स्वास्थ्य, प्रजनन मार्ग का संक्रमण एवं यौन संचारित संक्रमण, अनचाहे गर्भ धारण से बचाव और परिवार नियोजन सुरक्षित गर्भपात विषय पर जानकारी दी गई।

तारा हमारी आशा फिल्म के द्वारा समझाया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुधा देवी, जिला विशेषज्ञ समुदाय आउटरीच डॉ अमित शर्मा, डॉ वीके जौहरी, लल्ला सिंह आदि उपस्थित रहे।प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन के उपरांत नवीन आशा जेबा बी, सूबियां, सुजाता, अनूप कुमारी, आसिया खान, प्रीति देवी, ललिता देवी, सविता, निर्दोष कुमारी, कमलेश, मधू, विनीता यादव, सुषमा शाक्य, हरदेवी, प्रिया, भगवान श्री, मिथिलेश, आरती, चंद्रकला, राखी गौतम, पुष्पा देवी, निरवेश कुमारी, सनोरमा पूजा शर्मा, फूलवानो सहित 25 आशा ने राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर से प्रमाण पत्र प्राप्त किए।