बदायूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक अनुभूति अभियान के अंतर्गत बदायूं जनपद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। विभाग छात्रा प्रमुख कुमारी पायल गिहार एवम नगर उपाध्यक्ष रुचि द्विवेदी के नेतृत्व में सामाजिक अनुभूति प्राप्त करने के लिए छात्रा कार्यकर्ता गांव की ओर चल पड़ी तथा ग्राम खुनक एवम उनौला में अपना दिन बिताया। वहीं जिला संयोजक मोहित शर्मा के नेतृत्व में नगर इकाई बिसौली के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम मुड़िया एवं पिसनारी में ग्रामीण जीवन की अनुभूति करने का प्रयास किया गया। ग्राम “खुनक” एवं ” उनौला ” में छात्राओं की टोलियां द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर महिलाओं के चूल्हे चौके में जाकर भोजन बनाने मे सहयोग किया। छात्राओंं ने ग्रामीण महिलाओं को अच्छी सेहत के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और पौष्टिक भोजन बनाने के तरीके बताए। कुमारी पायल गिहार ने घरों में जाकर अपील करते हुए कहा कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य की कुंजी आप के हाथ में है। आप सभी, रहन सहन खान पान के द्वारा अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती हैं। इस अवसर पर कोमल मिश्रा, एकता सक्सेना, दीक्षा, सीमा, प्रिया, नेहा शाक्य आदि सक्रिय रहीं।