सलारपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई

बदायूं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सालारपुर की एक समीक्षा बैठक ब्लॉक पदाधिकारियों की न्याय पंचायत पलिया झंडा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने किया। इस अवसर पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों का दायित्व है पुनः अपने-अपने न्याय पंचायतों में जो ग्राम आते हैं उनके अध्यक्षों का पुनरीक्षण कर उनकी समीक्षा करें कि उन सभी ग्राम अध्यक्षों ने अपनी-अपनी बूथ कमेटियां तैयार की थी वह पूरी तरीके से सक्रिय हैं

अथवा निष्क्रिय हैं इन समितियों को सक्रिय करें, और जहां पर निष्क्रिय कमेटी हैं उनको सक्रिय कर नये लोगों को दायित्व देकर उन्हें सक्रिय करने का काम करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि 2024 का चुनाव निश्चित रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होगा और अन्य पार्टी कोई नजर नहीं आएगी हमको अभी से अपनी बूथ कमेटियां का निरीक्षण कर उनको मजबूत बनाने पर जोर देना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल ने समीक्षा बैठक में कहा कि आज राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस की ओर देख रही है और इसमें हम संगठन के लोगों को मजबूती के साथ अपने संगठन को खड़ा करने का प्रयास करना होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए कहा की आज हर समाज का व्यक्ति कांग्रेस की ओर मुखातिब है और इस समय हमें उनसे संपर्क करने की जरूरत है निश्चित रूप से आने वाला वक्त कांग्रेस का ही है। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों का आभार प्रकट करते हुए कहा आपने इस कार्यक्रम में सहभागिता कर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है के आप लोग अपने अपने ग्राम अध्यक्षों के साथ मिलकर बूथ कमेटियों को सुधारकर बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान शनीफ अहमद, राम अवतार प्रजापति न्याय पंचायत अध्यक्ष मई रजऊ , न्याय पंचायत अध्यक्ष पलिया झंडा, मोहम्मद तारिक, महेंद्र पाल, तसव्वर अली प्यारेलाल, यादराम ,रामेश्वर ,राम सिंह तेजराम, महावीर शर्मा, भगवान सिंह उमेश प्रजापति, मुकेश, जाने आलम भगवानदास, मनोज कुमार, पप्पू मौर्य मदनलाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।