बदायूं। शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे ने हंसता खेलता परिवार उजाड़कर रख दिया कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी थी हादसे में कार सवार दादी-नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को इस दर्दनाक हादसे की खबर जब पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सुनी तब उन्हें बहुत दुख हुआ और फौरन थाना कुंवरगांव क्षेत्र के अर्सिस बर्खिन गांव पहुचें उनके साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव और मोतशाम सिद्दीकी भी पहुचें पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए परिवार को ढांढ़स बधाया। साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर सतीश चन्द्र, दान सिंह, आर्यन्दर सिंह, नन्नू, तनु होरी लाल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।