न्यूरिया। नगर पंचायत में एक दशक पूर्व काशीराम आवास योजना के अन्तर्गत डूंडा विभाग द्वारा नगर के मोहल्ला खेड़ा तिगड़ी व ठाकुर द्वारा में तीन बारात घरों का निर्माण कराया गया था । निर्माण होने के बाद शुरू शुरू में मोहल्ले में जो बारात आती थी बह बारात घरों में ठहरती थी। धीरे मोहल्ले के लोगों ने बारात घरों में अपने अपने कब्जे जमा लिए। कोई बारात घरों में रहने लगा, किसी ने अपने जानबरों को यहाँ बांधने लगे। काफी समय बाद नगर पंचायत प्रशासन को होश आया। आज पुलिस की सहायता से नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने बरात घरों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को बाहर हटा दिया है । बारात घरों में नगर पंचायत प्रशासन ने अपना ताला डाल दिया । बरात घरों में कब्जा हटवाने में प्रमुख रूप से नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरी पाल गंगवार वरिष्ठ लिपिक/ लेखाकार दयासागर लिपिक मोहम्मद यासीन वार्ड नंबर 10 के सभासद पति मोहम्मद तहसीन सभासद मो आमिश सभासद अलीम अहमद नगर पंचायत के सफाई नायक राजीव कुमार रईस अहमद मंजूर अहमद जुनेद रसीदी अदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे। रिपोर्टर रिजवान खान