कछला। भागीरथी गंगा घाट पर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी कि तभी मृतका के जेठ के लड़के की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार को रोकते हुए शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार की दोपहर बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महाराजगंज मौहल्ले की रहने वाली 63 वर्षीय अनीता पाठक पत्नी स्व. रमेशचंद्र पाठक अपने रिश्तेदारों के पास रह रही थी कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई तो रिश्तेदारों ने उनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया। बुजुर्ग महिला की हालत ठीक न होने पर रिश्तेदार अनीता पाठक को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां उनका इलाज कराया। दो दिन बाद गुरुवार को लगभग 12:00 बजे उनकी मौत हो गई। वहीं मृतिका के रिश्तेदार विनीत मृतका अनीता पाठक का अंतिम संस्कार करने कछला गंगा घाट पर लेकर पहुंचे और उनका अंतिम संस्कार प्रक्रिया चल रही थी कि मृतका अनीता पाठक के जेठ के लड़के मोनू ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी। थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची और अंतिम संस्कार को रोकते हुए शव को कब्जे में लेकर बदायूं पोस्टमार्टम हाउस पर ले आई और शुक्रवार 12 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल दोनों रिश्तेदार एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतका अनीता पाठक अपने पीछे काफी संपत्ति छोड़ गई है।