उझानी। नगर के एक मौहल्ले मे रहने वाली विवाहिता अपने पति के साथ बाइक द्वारा अपनी ससुराल जा रही थी वह जैसे ही बरेली – मथुरा हाइवे पर पहुंची तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका पति बाल – बाल बच गया । घायल महिला को उसके पति ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। शुक्रवार की दोपहर नगर के मौहल्ला गद्दी टोला अपने मायके मे आई पूजा देवी (32) अपने पति अरुण के साथ बाइक द्वारा थाना भमोरा के ग्राम बढ़रई कुईया अपनी ससुराल जा रही थी वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कल्याण चौक पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला ट्रक के पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उसका पति ई रिक्शा द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।