उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। वृहस्पतिवार की दोपहर चार बजे के समीप उझानी कस्बा के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी अवनीश (20) पुत्र राकेश अपने रिश्तेदार कालीचरन (40) पुत्र हेमराज निवासी ग्राम फुलासी व थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम अमितपुर से आए रिश्तेदार नत्थूलाल (64) पुत्र गोवर्धन के साथ बाइक द्वारा थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम इकरी दावत में जा रहे थे। बताया जाता है वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक सवारों को टक्कर मारकर अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया । वहीं बाइक सवारों को सड़क पर खून से लथपथ पड़े देख राहगीरों ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया।