बदायूँ।लाला गनेशी लाल इंटर कॉलेज,ओरछी के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं जिला स्काउट गाइड संस्था के पूर्व ज़िला सचिव विनय कुमार शर्मा (63)का उनके घर पर निधन हो गया। जनपद के राजनीतिक परिवार के विनय कुमार शर्मा कुँवरगांव के चेयरमैन रहे रघुवंश कुमार शंखधार के सगे भतीजे थे।माध्यामिक.शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा ओरछी के प्रधानाचार्य पद पर चयन से पूर्व वह पौड़ी राजकीय इंटर कॉलेज, बासोट में संस्कृत प्रवक्ता थे। उनको श्रद्धांजलि देने वालों व कछला गंगाघाट पर अंतिम संस्कार के समय कई प्रधानाचार्य,स्कॉउट गाइड के पदाधिकारी,शिक्षक संघ, प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।परिवार में दो विवाहित पुत्र,एक पुत्री,कई पौत्र आदि छोड़ गए हैं।उनकी पत्नी मधु शर्मा, ‘शेरनी’ संस्था की राष्ट्रीय सहसचिव है।