बरेली। नवाबगंज में देर रात भीम आर्मी के पदाधिकारी नवाबगंज तहसील के ग्राम भगौतीपुर पहुंचे, जहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके पश्चात सभा में मौजूद पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को अंबेडकर, फूले और शाहू महाराज की विचारधारा से अवगत कराया और वर्तमान सरकार तथा सत्ता में बैठे लोगों की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। सभा के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने बसपा और समाजवादी पार्टी छोड़कर भीम आर्मी का दामन थाम लिया, और संगठन के साथ मिलकर समानता और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, खुर्शीद खान, असलम मसूरी, हर्ष मसीह, मनोज वाल्मीकि, सुरजीत गौतम, शाहिद अली, महानगर अध्यक्ष शिवम भारती सहित अन्य साथी मौजूद रहे। सभा के अंत में सभी ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।