बरेली । फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में कई दिनों से सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने, 11 कर्मचारियों को गलत तरीके से हटाने, महिलाओं से देर रात तक सफाई कार्य कराने तथा पीएफ का पैसा न मिलने जैसी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे। जब इसकी जानकारी भीम आर्मी को मिली, तो प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू, प्रदेश कार्यकारी सदस्य अतुल वाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. खुर्शीद, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शिवम भारती, तहसील अध्यक्ष अंकित सागर, जिला उपाध्यक्ष पिंटू सागर, तथा असलम मसूरी, हर्ष मसीह, मनोज वाल्मीकि, जितेंद्र सागर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे। भीम आर्मी नेताओं ने सफाई कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए एसडीएम मीरगंज और नगर पंचायत अध्यक्ष से तत्काल वार्ता की। संयुक्त दबाव के आगे अंततः प्रशासन को मांगो को मानना पड़ा और कर्मचारियों की सभी मांगें स्वीकार कर ली गईं।