हाइटेक कमांड कंट्रोल रूम द्वारा समस्त जिलों में सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा की लाइव माॅनीटरिंग की गई – उच्च शिक्षा मंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशन में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुई। बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 प्रदेश के 75 जिलों में 1108 परीक्षा केन्द्रांे पर सम्पन्न करायी गयी जिसमें प्रथम पाली में कुल 4,72,882 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 4,23,108 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए तथा द्वितीय पाली में 4,72,882 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 4,22,500 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समस्त जिला प्रशासन/विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए परीक्षा के सफल सम्पादन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2023 को शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं नकल विहीन रूप से सम्पन्न कराने हेतु आधुनिक तकनीकि का प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रथम बार किसी प्रवेश परीक्षा मंे प्रदेश के समस्त परीक्षा केन्द्रांे की लाईव निगरानी तथा लाईव फेस रिकाॅग्नीशन एवं लाईव उपस्थिति माॅनीटर की गई। इसके लिए बन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी में हाईटेक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कन्ट्रोल रूम में आधुनिक सविलांस सिस्टम लगाया गया जिसके माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों में 1108 परीक्षा केन्द्रों की लाईव माॅनीटरिंग की गई। इस हेतु उच्च तकनीकि से लैस अत्याधुनिक लगभग 23,500 सी0सी0टी0वी0 कैमरे केन्द्रों पर लगाए गए। अभ्यर्थियों की उपस्थिति हेतु ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’’ और ‘‘रीयल टाईम बायोमैट्रिक अटेंडेस सिस्टम’’ का उपयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों की फेस रिकाॅग्नीशन अटेंडेस एवं फिंगरप्रिंट अटेंडेस कराई गयी। जिससे वास्तविक अभ्यर्थी की पहचान में काई भी त्रुटि ना हो सके। प्रदेश के समस्त 1108 केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश/निकास स्थान की कड़ी निगरानी की गई। इसके माध्यम से प्रदेश के 06 जिलों में 09 अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध होने पर सम्बन्धित केन्द्राध्यक्षों को यथोचित कार्यवाही हेतु तत्काल पत्र प्रेषित किया गया। इस क्रम में केन्द्राध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एस0डी0 काॅलेज, कानपुर के एक अभ्यर्थी तथा बी0एस0ए0 काॅलेज, मथुरा के एक अभ्यर्थी के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।




















































































