बदायूं। आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा। कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह 1991 से लगातार 21 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लगातार रक्तदान कर रहे हैं । बीच में भी जब भी लोगों को आवश्यकता पड़ी तब रक्तदान करते हैं। गत 21 मई 2023 को-43वीं वार रक्तदान करने पर जिला अस्पताल रक्त कोषाधिकारी शिवम रस्तोगी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर जिला पंचायत की सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनी सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आयुष यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन लास उपस्थित रहे ।रक्त कोषाधिकारी शिव रस्तोगी जी ने बताया कि चूंकि ओमकार सिंह जी अब 65 वर्ष के हो चुके हैं औरआज भी रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने आए थे ,लेकिन अब इनका रक्त लेना स्वास्थ्य हित में उचित नहीं है।