न्यूरिया। कस्बा न्यूरिया मोहल्ला मो खार खां वार्ड नम्बर 8 से गुजरने वाले बाईपास मार्ग पर बने नाले का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरीपाल गंगबार व सभासद अलीम अहमद। उक्त मार्ग पर स्थित नाले का निर्माण 10 वर्ष पूर्व नगर पंचायत द्वारा नूरी मस्जिद से अकील खान के मकान तक 1 किलोमीटर का पानी निकास के लिए पक्के नाले का निर्माण कराया गया था और अकील खान के मकान से कमरुउल के मकान तक कच्चा नाला का निर्माण कराया गया था इसका पक्का निर्माण नहीं कराया गया था निर्माण किये नाले का पानी का निकास न होने के कारण हर समय नाला गन्दे पानी से भरा रहता है जिसे मच्छरों का प्रकोप हर समय रहता है बने नाले की सफाई नहीं होती है बरसात के दिनों में पानी का निकास न होने के कारण नाले का पानी मोहल्ले के घरों में घुस जाता है इससे मोहल्ले वालों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है मोहल्ले की परेशानी को देखते हुए अमर उजाला में छपी खबर पर आज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरीपाल गंगवार व सभासद अलीम अहमद नाले पर पहुंचकर परीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान अधिशासी अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि वास्तव में मोहल्ले वालों की मांग उचित है उन्होंने बताया कि नाले की सफाई तत्काल की जाएगी ब पानी के निकास का बंदोबस्त किया जाएगा बजट आने पर जो नाला कच्चा है उसका पक्का निर्माण किया जाएगा ताकि मोहल्लेवासियो की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो सके। रिपोर्टर रिजवान खान