ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में वनडे वर्ल्ड कप, 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। हालांकि, सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नहीं बल्कि इसके कुछ खिलाड़ियों ने भी इतिहास रच दिया है। कप्तान पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड टेस्ट ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। हेजलवुड को छोड़ बाकी चारों ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में भी शामिल थे। इन पांचों ने आईसीसी के सभी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई खिलाड़ी तीनों वर्ल्ड कप जीता हो। ये पांचों 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे। 2015 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 95 रन से और मेलबर्न में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था। पैट कमिंस फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद पांचों 2021 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रहे। तब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट और फाइनल में न्यूजीलैंड को ही आठ विकेट से शिकस्त दी थी। दुबई में खेले गए फाइनल में पांचों ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। अब इन पांचों ने टेस्ट में भी अपनी टीम को चैंपियन बना दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2021-23 टेस्ट साइकिल में अंक तालिका में भी शीर्ष पर रही थी। लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल में कंगारुओं ने भारत को करारी शिकस्त दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि, भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई। वॉर्नर ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में एक रन बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए। स्टार्क ने 5 और 41 रन बनाने के अलावा दोनों पारी मिलाकर चार विकेट भी लिए। वहीं, पैट कमिंस ने पहली पारी में तीन और दूसरे पारी में एक विकेट लिया। जोश हेजलवुड चोट की वजह से फाइनल नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल था, जबकि टीम इंडिया लगातार दूसरे टेस्ट फाइनल में हार गई। पिछली बार उसे न्यूजीलैंड ने साउथैम्पटन में आठ विकेट से हराया था।