इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो कॉल कर जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। प्लॉट देने से इनकार करने पर सिहानी गांव में रहने वाले युवक को इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल कर उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी की रकम और प्लॉट न देने पर उसकी और उसके पिता की गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। युवक ने नंदग्राम थाने में आरोपी हिमांशु त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिहानी गांव के रहने वाले समीर त्यागी का कहना है कि कुछ माह पूर्व उनकी बुआ से एक प्लॉट के लिए विवाद हुआ था। बुआ की ओर से हिमांशु त्यागी, उसके पिता जितेंद्र त्यागी, चाचा अमित त्यागी पैरवी कर रहे थे। बाद में उनका यह विवाद सुलझ गया। इसके बाद अब हिमांशु और उनके परिवार की नजर उनके इस प्लॉट पर है। वह प्लॉट उनके नाम करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। समीर का कहना है कि कुछ दिन पूर्व से हिमांशु उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहा है, उनका पीछा भी किया जा रहा है। बीती आठ जून को दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल पर एक महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो कॉल आई, उन्होंने कॉल रिसीव की तो सामने हिमांशु त्यागी था। उसने धमकी दी कि सुभाष नगर स्थित प्लॉट उन्हें न देने पर तीन दिन में उसे और उसके पिता को गोली मार देंगे। उसने 10 लाख रुपये भी मांगे हैं। समीर त्यागी का आरोप है कि यह लोग उनके ऊपर 2019 में भी गोली चलवाकर हत्या की कोशिश कर चुके हैं। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया था। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। वादी की ओर से वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉट दिए गए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।समीर त्यागी का कहना है कि हिमांशु उसके पीछे कई माह से पड़ा हुआ है। करीब दो माह पहले हिमांशु त्यागी ने उनके कृष्णा नगर स्थित ऑफिस पर कुछ शूटरों को किराएदार के रूप में भेज दिया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया तो हिमांशु त्यागी ने कहा कि तेरी किस्मत अच्छी थी, तू और तेरा बाप बच गया, अगर इस बार तूने रुपये नहीं पहुंचाए तो तुझे और तेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर देंगे। समीर त्यागी का कहना है कि हिमांशु त्यागी और उसके लोग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनकी परेशानी की वजह से उन्हें राजनगर एक्सटेंशन में खोला गया अपना रेस्तरां बंद करना पड़ा। उनका कहना है कि हिमांशु त्यागी के लोग आए दिन वहां आकर झगड़ा करते थे। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने रेस्तरां ही बंद कर दिया।