बदायूँ। जिले के जाने माने उघोगपति और जी.एस. हीरो मोटोकॉप शोरूम के स्वामी अनमोल गुप्ता के पुत्र माधव रमेश ने ICSC बोर्ड की 10th परीक्षा में 96.7% अंक हासिल कर बदायूँ जनपद एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वह मंसूरी के एस. टी. जार्ज कालेज में पढ़ रहे है। अपनी सफलता के पश्चात् आज अपने गृह जनपद बदायूँ आगमन पर जी.एस. हीरो परिवार द्वारा माधव रमेश के निज निवास पर स्वागत समारोह का अयोजन किया गया जिसमें माधव रमेश के चाचा एवं शहर के प्रमुख उघोगपति अनुपम गुप्ता ने अपने मित्रगण एवं जी. एस. हीरो परिवार के साथ हर्ष व्यक्त करते हुऐ सभी आग्न्तुको का आभार व्यक्त किया। स्वागत समारोह में जी. एस. हीरो के समस्त स्टाफ ने भाग लिया ।