लाला लाजपत राय प्राइमरी विद्यालय का नाम बदलने पर कांग्रेस भड़की,धरना प्रदर्शन
बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में लाला लाजपत राय प्राइमरी विद्यालय का नाम सिविलियन प्राइमरी विद्यालय करने के विरोध में कांग्रेसियों ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की बदायूं में चक्कर की सड़क पर एक बहुत पुराना प्राइमरी विद्यालय जिसका नाम लाला लाजपत राय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखा गया था। उसको शासन एवं प्रशासन ने नई नीति बनाकर उस स्कूल का नाम प्राइमरी सिविलियन विद्यालय रख दिया गया है।

इसका हम कांग्रेस जन विरोध करते हैं और शासन से मांग करते हैं कि पुनः उस विद्यालय का नाम हमारे पूर्वज जिन्होंने देश को आजाद कराने में एक अग्रणी भूमिका निभाई और देश की खातिर शहीद हुए उनकी स्मृति में पुनः स्कूल का नाम लाला लाजपत राय प्राइमरी सिविलियन विद्यालय रखा जाए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि यह शासन की अथवा सत्तापक्ष की अच्छी नीति नहीं है कि हमारे पूर्वजों ने जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक दे कर देश को आजाद कराने का काम किया उनको आज विस्मृत करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि ऐसी नीति का कांग्रेस विरोध करती है और करती रहेगी। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह, sc-st कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप ने भी इस नीति का विरोध करते हुए कहा की हम अपने पूर्वजों जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनको विस्मृत करने की प्रक्रिया अपनाई जाती है तो उसका विरोध करेंगे ,इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह हरिशंकर, प्रेमपाल, हसन खान शराफत मियां ,सुरेंद्र कुमार, प्रेमशंकर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।













































































