बदायू। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायतअधिकारी संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। रवि वर्मा को अध्यक्ष और अवधेश कुमार शाक्य को महामंत्री चुना गया।कार्यकारिणी के गठन के लिए यू पी टी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कु मार पाण्डेय द्वारा की गयी । नई कार्यकारिणी में रवि वर्मा कोअध्यक्ष, अवधेश कु मार शाक्य को महामांत्री, रीना पाठक को संगठन मंत्री/मीडिया प्रभारी /अध्यक्ष महिला मोर्चा बनाया गया। विशाल पटेल – विधि सलाहकार। सुधीर कु मार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नदीम हुसैन को कोषाध्यक्ष,सतीश चांद्र को लेखा परीक्षक,शशिकांत शर्मा को संरक्षक चुना गया। बैठक मे नितिन कु मार (ADPRO), ऋषिकांत शर्मा,(ADO), खालिद अली खां (ADO), शिव कुमार(ADO),दिनेश बाबू (ADO), दिनेश कुमार, मनोज दुबे, नवीन शर्मा,मुनीष शाक्य, रामौतार पाल, शिव कुमार आदि ग्राम पांचायत अधिकारी मौजूद रहे।