संजरपुर में कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक हुई, 50 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

बदायूं।आज ब्लॉक म्याऊं के न्याय पंचायत संजरपुर में कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप, मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके बीच में राहुल गांधी का संदेश लेकर आए हैं जो उन्होंने अपनी भारत छोड़ो यात्रा के दौरान 6 महीने की यात्रा में पैदल चलकर लोगों को दिया था। भारत जोड़ो नफरत छोड़ो आज वही संबंध कायम करने के लिए कांग्रेस आपके बीच में है और हम चाहते हैं कि आप लोग कांग्रेस के साथ जुड़े और संगठन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए।

मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी ने कहा कि आज देश में जो माहौल चल रहा है उसको समाप्त करने के लिए उस सांप्रदायिकता के विष को समाप्त करने के लिए केवल कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है और केवल राहुल गांधी ही एक ऐसे नेता हैं जो उसको समाप्त कर सकता है हमारा आपसे अनुरोध है कि आप सब लोग कांग्रेस से जुड़े । विशिष्ट अतिथि श्री मुन्ना लाल सागर ने कहा की आज बालासोर में इतनी भयंकर घटना हुई है और इस घटना की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है जब कांग्रेस की सरकार थी और स्वर्गीय कमलापति त्रिपाठी रेल मंत्री थे उस समय एक ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने तुरंत अपने पद से इस्तीफा दिया था परंतु आज कोई भी सत्ता पक्ष का व्यक्ति इस घटना की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य मोहसिन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन अरविंद यादव जी ने किया इस अवसर पर करीब 50 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा बालासोर की घटना में मृतक व्यक्तियों के लिए की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री सतपाल सिंह यादव ,नत्थू सिंह, रामनिवास, शिव सिंह, अंकित यादव, सुरजीत यादव रंजीत, परमवीर, रामअवतार प्रवेश सत्यवीर यादव विनय यादव, रामवीर यादव, राजवीर यादव ,देवेंद्र ,सुखबीर यादव ,राजेश्वर यादव, सत्येंद्र यादव बंटी, रजनीश, सूरज यादव ,सतवीर आशीष ,आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।