रेल हादसे के घायल हुए यात्रियों को ले जा रही बस की पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर
मेदिनीपुर। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे से जुड़ी एक और दुखद हैं. घायल हुए यात्रियों को ले जा रही एक बस शनिवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालासोर में हुए रेल हादसे में मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए बंगाल के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है. इस बीच रास्ते में मेदिनीपुर के पास इस बस की एक पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर के कारण बस में सवार कई लोगों के मामूली रूप से घायल होने की आशंका है.
शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस कारण ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिन्हें पीछे से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी. देश के इतिहास में हुए सबसे भीषण हादसों में से शामिल इस रेल हादसे में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई. इस दुर्घटना में 800 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 56 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 747 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया. पीएम मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को रेल हादसे वाली जगह पहुंची थीं. उन्होंने हादसे में मारे गए पश्चिम बंगाल के यात्रियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे और ओडिशा सरकार को भी पूरी मदद मुहैया कराने की पेशकश की. उन्होंने कहा, ‘हमने 70 एंबुलेंस, 40 चिकित्सक और नर्स घायलों की मदद के लिए पहले ही भेज दिए हैं.’













































































