उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में भतीजों ने मिलकर चाचा की लाठी डन्डों से पिटाई कर घायल कर दिया । सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शनिवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकटिया निवासी मेघनाद (47) पुत्र तेजेंद्र को उसके भतीजे दूधेराम व हंसराम ने लाठी डन्डा मारकर लहूलुहान कर दिया । घायल मेघनाद ने बताया कि शुक्रवार को दूधेराम व हंसराम अपने भाई मोतीराम को पीट रहे थे तो उसने बीच बचाव करा दिया इसी वजह से आज दोनों भतीजों ने उसे लाठी – डन्डा मारकर घायल कर दिया । घायल मेघनाद ने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है । वहीं घायल मेघनाद ने अपने भतीजों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।