चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर बेटे को गोदी से उतार उछल पड़े उथप्पा
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की नई चैंपियन बन गई है। आईपीएल 2023 के फाइनल में उसने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा से लेकर रवि शास्त्री तक कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज चेन्नई की जीत पर अपनी सीट से उठ खड़े हुए। इतना ही नहीं दीपक चाहर ने अपने होटल में जमकर डांस किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी जया भारद्वाज भी मौजूद रहीं। दरअसल, उथप्पा मैच में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। कमेंट्री के दौरान उन्होंने गोद में बेटे को बैठा रखा था। जैसे ही जडेजा ने विनिंग चौका लगाया, उथप्पा ने बेटे को गोद से उतार दिया और एक्साइटमेंट में जश्न मनाने लगे और बेटे को भूल गए। हालांकि, बाद में उन्हें याद आया और फिर बेटे के सामने डांस करने लगे। फिर उन्होंने बेटे को गोद में उठाया और कमेंट्री जारी रखा। उथप्पा आईपीएल 2021 में ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं, इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे शास्त्री भी सीएसके की जीत पर अपनी चेयर से उठ गए। इसका वीडियो केविन पीटरसन ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- रवि शास्त्री और इयान बिशप के साथ मैच के अंत में होना एक प्रिविलेज है। ये दोनों खेल के दो महान कॉलर्स हैं! सीएसके को बधाई और हर एक व्यक्ति को धन्यवाद जो इस सीजन आईपीएल का हिस्सा थे!
वहीं, दीपक चाहर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह होटल बालकनी में फैंस के सामने डांस करते दिख रहे हैं। दीपक इस दौरान खूब डांस करते हैं। उन्होंने मैच के बाद इस जीत को अंबाती रायुडू को डेडिकेट किया था। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का भी एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तब का है जब जडेजा ने विनिंग चौका लगाया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- सीएसके की जीत के बाद स्टेडियम के बाहर भी फैंस के शोर सुनाई दिए।













































































