‘माही आपके लिए तो कुछ भी…’, जीत के बाद धोनी के लिए भावुक हो गए जडेजा
IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। सीएसके के इस जीत पर अन्य टीमों ने बधाई दी है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सीएसके के इस जीत का श्रेय कप्तान एम एस धोनी को दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया। टीम के अनुभवी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे ने भी टीम के चैंपियन बनने का श्रेय धोनी को ही दिया है
पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली सीएसके की टीम ने खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर चुकी है। दोनों ही टीमों के पास आईपीएल की पांच-पांच ट्रॉफियां हैं। आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने जीत का पूरा श्रेय टीम के कप्तान एम एस धोनी को देते हुए कहा- “पांचवी बार ट्रॉफी जीतना कमाल की बात है। अपने घरेलू मैदान में फैंस बड़ी तदाद में सपोर्ट करने आए थे। फाइनल की आखिरी रात वे बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। सीएसके के फैंस को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। इस जीत का श्रेय अपने ही टीम के एक खास साथी एम एस धोनी को देना चाहता हूं।”
उन्होंने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक तस्वीर शोयर करते हुए लिखा- “हमने यह केवल धोनी के लिए किया। माही भाई आपके लिए कुछ भी। फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर को याद करते हुए जडेजा ने कहा- “मैं बस यही सोच रहा था कि कुछ भी हो जाए मुझे स्विंग करने की जरुरत है। कुछ भी हो सकता था। मोहित धीमी गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने सीधा शॉट मारने की कोशिश में था। अपने सभी फैंस को बधाई देना चाहता हूं। वे जैसे हमें सपोर्ट कर रहे हैं वैसे ही हमेशा करते रहें।”
एक तरफ जडेजा ने इस जीत का श्रेय अपने कप्तान को दिया तो वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट को भी जीत का हकदार बताया। रहाणे ने कहा- “सच में बहुत मजा आया। इस जीत का श्रेय टीम मैनेजमेंट और धोनी भाई को जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो वे मुझे पूरी तरह से वापस लाएंगे। मेरी टीम में क्या भूमिका थी, उन्होंने बताया। उन्होंने किसी भी तरह का कोई दखल नहीं दिया और सीएसके में जो आजादी मिली है वह व्यापक है।”
अपनी बल्लेबाजी पर रहाणे ने कहा- “मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं खुश हूं। यह सच में बहुत खास है। मैं कहूंगा कि यह एक महान चरित्र है, बहुत मेहनती और एक महान टीम है। उसने आज जिस तरह का नॉक खेला, वह बहुत खास था। बहुत खुश हूं आज।” सीएसके के युवा खिलाड़ी दीपक चाहर ने इस जीत का श्रेय अंबाती रायुडू को दिया। उन्होंने कहा- “जब भी हमारे बीच बहस होती थी, तब रायुडू का कहना था कि मैं इस बार फाइनल जीतने वाला हूं। उसका जो भरोसा था वह अविश्वसनीय है। जब आप खेलते हैं, तब आप सिर्फ अपना योगदान देना चाहते हैं। यह एस बहुत ही सरल प्लान था। हम जानते थे कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना है, भले ही वह सिर्फ एक मैच ही क्यों न हो। हमें फाइनल जीतने के लिए टीम में योगदान देना होगा।”
टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा- “पिछला सीजन जैसा हमारे लिए गया, उसे देखते हुए यह सीजन बेहद खास रहा। हम अपने स्टाइल में जीत के साथ वापस आए। चेपॉक और उसके बाहर मुकाबलों को जीतना। जिस तरह से सभी ने टीम में योगदान दिया, शानदार। कॉन्वे, रायुडू को गेंद नहीं मिला। इस जीत का श्रेय रायुडू को दूंगा। आज हम अच्छी शुरुआत की बात कर रहे हैं। हमें लगा था कि विकेट रहते हम यह मुकाबला 12-13 ओवर में जीत जाएंगे।”
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने सीएसके के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्को की मदद से 96 रनों की पारी खेली। सीएसके की तरफ से मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिया। गुजरात के इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके की पारी के दौरान बारिश हो गई, जिसके बाद डीएलएस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटा दिया गया था। सीएसके ने 15 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मुकाबला जीतने के साथ पांचवी बार खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रही।