बरेली। निकाय चुनाव में विजय पाए समाज के लोगों का सम्मान के अलावा समाज के जो बच्चे अच्छे नम्बरो से पास हुए हैं, ऐसे प्रतिभागियों को भी कायस्थ चेतना मंच सम्मानित करेगी। मुकेश सक्सेना के निवास पर कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना की अध्यक्षता में मंच की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने बिन्दु वार पूर्व में हुए कार्यक्रम एवं उनके खर्चो का विस्तार पूर्वक व्योरा दिया । तत्पश्चात आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में जीते हुए समाज के लोगों का 3 जून को स्वागत किया जायेगा एवं समाज के जो बच्चे अच्छे नम्बरो से पास हुए हैं। ऐसे प्रतिभागियों को भी कायस्थ चेतना मंच सम्मानित करेगी। समीक्षा बैठक में कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक एवं बरिष्ठ पत्रकार डॉ पवन सक्सेना, महासचिव अमित सक्सेना बिंदु, मुकेश सक्सेना, बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, पूर्व पार्षद एवं महिला जिला अध्यक्ष माया सक्सेना, बी के सक्सेना, श्रीमती मीरा मोहन, अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, अमित आनन्द, रजनी सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना इत्यादि लोग बैठक में उपस्थित रहें। अध्यक्ष संजय सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।