एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में ’मदर्स डे’ भव्य समारोह पूर्वक मनाया

उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रातः स्मरणीय, ममतामयी, करूणा की मूर्ति, प्रेम की गंगा, क्षमादात्री, निःस्वार्थी, परम पूज्या ’माँ’ के सम्मान में ’मदर्स डे’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के भवन को विभिन्न पोस्टर्स, गुब्बारों व अन्य साधनों द्वारा सुसज्जित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों की माताओं को भी आमंत्रित किया गया। विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी रंग-बिरंगी मन भावन व आकर्षक पोशाक से वातावरण को सुनहरा बना रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन विद्यालय चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल,

चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशक नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह के द्वारा किया गया। सुगंधी जौहरी के निर्देशन में कक्षा के0जी0 के विद्यार्थियों द्वारा ’षुभं करोति कल्याणाम्’ व ओम गं गणपत्यै नमः’ श्लोक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, पूनम अग्रवाल विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह को बुके व विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, नंदिता अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा उपप्रधानाचार्या को सैषे व बैज देकर सम्मानित किया गया।

आमंत्रित माताओं को सम्मान तिलक लगाकर तथा रोज बुके देकर किया गया। वही सम्मान स्थल पर ही विद्यालय की तरफ से फोटो बूथ की व्यवस्था की गयी थी, जहाँ माताएं अपने बच्चे के साथ फोटो खिचा रहीं थी। पी0एन0सी0 कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ’तू कितनी अच्छी है’

गान का मर्मस्पर्शी प्रस्तुतीकरण किया गया। बच्चों की वेषभूषा बहुत मनमोहक थी। यह कार्यक्रम सुगंधी के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। पी0एन0सी0 के विद्यार्थियों ने ’मम्मी आई लव यू’ शीर्षक से मनोहरी नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुती देखते ही बनती थी।

यह कार्यक्रम नृत्य प्रषिक्षिका सम्मी नाजिर के निर्देशन में प्रस्तुत हुआ। कक्षा 5 की स्पर्शिका वर्मा ने ’माँ तू बहुत याद आती है’ शीर्षक से कविता वाचन किया। स्पार्षिका की कविता ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इसमें माँ के योगदान को सराहा गया। सिम्मी नाजिर के निर्देशन में कक्षा एन0सी0 के विद्यार्थियों ने ’मेरी प्यारी अम्मी’ शीर्षक से नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट था।

बच्चे की पोशाक इस वातावरण में झिलमिल छटा बिखेर रही थी। कक्षा 4 की छात्रा प्रस्थी व अनुषा द्वारा अंग्रेजी कविता का वाचन किया गया। कविता की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित मदर्स के लिए ’सेव योर बैलून’ गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें अनमोल गुप्ता की माँ अक्षिता गुप्ता तथा अक्षत अग्रवाल की माँ अंशु अग्रवाल ने सफलता प्राप्त की उन्हे चेयरपर्सन मैम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने दिव्यांषी शर्मा के निर्देषन में ’लुका छुपी / मेरी माँ’

गान प्रस्तुत किया। गान की प्रस्तुति अनुपम रही। सिम्मी नाजिर के निर्देषन में कक्षा के0जी0 के विद्यार्थियों ने ’तेरी ऊँगली पकड़ के चला’ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। दिव्यांषी शर्मा ने निर्देषन मंे वान्या मंेहतीरत्ता ने ’ऐसा क्यूँ माँ’ गान का प्रस्तुती करण किया। कार्यक्रम बड़ा मन भावक रहा। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने ’ आई लव यू मम्मी’ नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी ने उसे बहुत सराहा।

बच्चों की झिलमिलाती पोशाक बहुत सुंदर छटा बिखेर रही थी। फाइंड योर मॉम गेम्स का आयोजन किया गया। इस गेम में बच्चों की आँख पर पट्टी बाँध दी गई थी। बच्चों को अपनी मम्मी को पहचानना था। इसमें तेजस्वी ने अपनी मम्मी को पहचान कर तथा आदविक सचदेवा ने अपनी मम्मी शीतल कोहली को पहचानकर विजय प्राप्त की। डायरेक्टर मैम व उपप्रधानाचार्या चेयरपर्सन मैम व शषि भार्गव मैम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कक्षा 1 व 2 विद्यार्थियों दिव्यांष व अनन्या द्वारा हिंदी की कविता की वाचन किया। कविता की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा ’माई ब्युटीफुल मॉम’ गान प्रस्तुत किया गया। कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने ’अबंर से तोड़ा’ शीर्षक से नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों की वेशभूषा बहुत आकर्षक थी। उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।

कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने थीम साँग प्रस्तुत किया। यह सिम्मी नाजिर के निर्देशन में प्रस्तुति थी। कार्यक्रम की प्रस्तुति मर्म स्पर्षी थी। बच्चों ने अजीव समा बाँध दिया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने विवेक सिंह के नेतृत्व में ’मदर्स लव’ नृत्य को प्रस्तुत किया। नृत्य बहुत ही मनोहारी रहा। बच्चों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुति किया।

आपने इस अवसर पर उन्होने सभी माताओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। उन्होने मैनेजमैंट के सहयोग के लिए भी उन्हे धन्यवाद दिया।

खेल के क्षेत्र मे विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया। अन्त में आपने एक मर्म स्पर्षी कविता के माध्यम में माँ के महत्व को बताया। आज के कार्यक्रम की उद्घोषिका गीता मिश्रा, अन्वेषा मिश्रा व अनुषा थी। कार्यक्रम की सफलता में कला संकाय की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अंकिता का सहयोग रहा।

विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपनी निर्धारित भूमिका का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। माधव प्रताप सिंह ने ड्रम बीट में सहयोग दिया।

कार्यक्रम में ध्वनि व प्रकाश की व्यवस्था कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर रही थी।

आज के कार्यक्रम की प्रभारी रश्मि भारद्वाज का सराहनीय योगदान रह