न्यूरिया। नोएडा निवासी जोर्जदास उर्फ पन्ना दास (55) अपनी कार होंडा सिटी से अपने पुत्र सुमित दास( 30) के साथ अपने खिरका फार्म जो इनका फार्म है यहाँ पर भी रहते हैं। अपने फार्म हाउस पर आ रहे थे। आज सुबह तडके टनकपुर पर हाईवे पर स्थित ग्राम औरिया के सामने कार अनियंत्रित होकर पेड टकराकर नीचे खाई में गिर गयी कार मृतक का बेटा सुमित चला रहा था। घटना की सूचना राहगीरों ने न्यूरिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे घटना का मुआयना किया। पिता की मौके पर मौत हो गयी सुमित दास को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा। मृतक का शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्टर रिजवान खान