जिलाधिकारी ने किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
बदायूँ। खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया, हर दिल में देश। डायट स्थित ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के संबंध में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा कि युवा साहस, समर्पण व सामर्थ्य के साथ आगे बढ़े। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मशाल वाहक व मस्कट को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं में साहस व समर्पण होता है तो उनमें सामर्थ्य का विकास होता है। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह साहस, समर्पण व सामर्थ्य के साथ आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 25 मई से 4 जनपदों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व गौतमबुद्धनगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 5 मई को लखनऊ सेयुवाओं में खेल की भावना व समर्पण उत्पन्न करने के उद्देश्य से मशाल रैली जागरूकता प्रचार वाहन रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि चार मशाल रैलियां रवाना की गई जो प्रदेश के सभी जनपदों को समाहित करते हुए युवाओं को प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 18 मई को प्रचार वाहन रात्रि में जनपद में पहुंचा और आज 19 मई को मशाल रैली का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपादित किया गया। उन्होंने इसके आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने जनपद के हर परिवार से और हर परिवार के एक-एक बच्चे से आवाहन किया कि वह खेलों के प्रति उदार भाव अपने मन में उत्पन्न करें। युवा मोबाइल तकनीक का अपने अच्छे के लिए शैक्षिक साधन के रूप में सीमित समय के लिए उसका उपयोग करें। उन्होंने जनपद बदायूं के युवाओं से आह्वान किया कि जिस खेल में उनकी रुचि है उसमें पूरे मनोयोग व समर्पण भाव से अपनाएं व नियमित अभ्यास करें। अच्छे खिलाड़ी बनकर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनपद बदायूं का युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि यह घर-घर तक संदेश पहुंचे और यह आह्वान भी है कि माता-पिता बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ खेलों में रुचि उत्पन्न करें व उन्हें खेलने से ना रोके। उन्होंने कहा कि जो एक अच्छा खिलाड़ी होता है उसका मस्तिष्क एक सामान्य व्यक्ति से ज्यादा परिपक्व होता है क्योंकि वह हार को भी सकारात्मक रूप में स्वीकार करता है वह हार जीत को एक समान भाव से लेता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं और बड़ी से बड़ी विषम परिस्थितियों में भी सहजता से कैसे उस पर विजय प्राप्त की जाए इसके लिए सक्षम बनाते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा की युवा मोबाइल की लत से बाहर आएं खेलों को अपनाएं देश और प्रदेश में अपना नाम व अपने परिवार का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने मशाल लेकर जनपद अलीगढ़ से आए प्रदुमन सिंह, साहिल व शुभंकर बारहसिंघा (जीतू) व शुभंकर का रूप धारण करें अरुण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय म्याऊँ की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुति, राजाराम महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा खेलों के महत्व को दर्शाते हुए गीत की प्रस्तुति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अलापुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गिंदोदेवी महिला महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियांशी प्रजापति द्वारा स्वरचित कविता पाठ व कुमारी सीते द्वारा गीत प्रस्तुति दी गई तथा नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित श्रोताओं व अधिकारियों सबने सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के खेलो इण्डिया खेलो व यूनिवर्सिटी गेम्स से सम्बंधित उद्बोधन की शॉर्ट फिल्म का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। मशाल वाहक प्रदुमन सिंह द्वारा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों व कार्यक्रम से विभिन्न लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन व स्वागत अन्य किसी जनपद उन्हें देखने को नहीं मिला। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजन मेहंदीरत्ता सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न कॉलेज से आए छात्र-छात्राएं व अध्यापक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।













































































