बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना रनौत कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपनी अफेयर को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का अफेयर के बारे में तो काफी बाते हुई हैं। लेकिन इसी बीच अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर को लेकर एक बार फिर चर्चा होने लगी है। बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर को लेकर अपनी राय रखी है। शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह अध्यन सुमन और कंगना रनौत का अफेयर बताया जा रहा है। शेयर सुमन ने अपने बेटे अध्यन सुमन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के अफेयर को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। शेखर सुमन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इन दोनों के अफेयर को लेकर कहा, ‘मैं सब जानता था, लेकिन हरदम बस शांत रहता था। मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ भी नहीं था।’ शेखर सुमन ने आगे कहा कि ‘इस ब्रेकअप के लिए न अध्यन सुमन और न ही कंगना रनौत को दोष देना चाहता हूं। ये लाइफ का एक फेस था, इसमें कोई कामयाब होता है, तो कोई फेल।’ शेखर सुमन के इस बयान के सामने आने के बाद अब अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर को लेकर खूब चर्चा हो रही है।