टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों सबकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में मेकर्स रोज एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं, जिस वजह से सीरियल की कहानी पलट जाती है। बीते दिनों अनुज और अनुपमा अलग हुए। वहीं, अब वनराज और काव्या भी अलग हो गए हैं। सीरियल में समर की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में अनुपमा फैसला लेती है कि वह इस बार अपनी उड़ान नहीं रोकेगी और अनुज के आने के बाद भी अमेरिका जरूर जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में काफी सारा बवाल होगा। टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि समर की शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले घर में वनराज की बहन अपनी बेटी के साथ आएगी। इसके बाद काव्या आएगी, जिसे देख सब खुश हो जाएंगे। काव्या सबसे मिलेगी लेकिन आते ही वनराज से नहीं मिलेगी। हालांकि, वनराज उसे कुछ नहीं कहेगा। दूसरी तरफ अनुपमा भी शाह हाउस के लिए अपनी मां और भाई के साथ निकल जाएगी। उसे पूरे रास्ते घबराहट होगी, क्योंकि अनुज से उसकी मुलाकात होने वाली है।