बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही थी। अनुष्का शर्मा की बाइक राइड के ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। लेकिन इस वीडियो को लेकर अनुष्का शर्मा को खूब ट्रोल भी किया गया, जिसकी वजह एक्ट्रेस का हेलमेट न पहनना था। बाइक राइड के वीडियो में न तो अनुष्का शर्मा ने और न ही उनके बॉडीगार्ड ने हेलमेट पहना हुआ था। अब इसको लेकर अनुष्का शर्मा मुश्किल में फंस गई है। तो चलिए जानते है आखिर मामला क्या है। विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अनुष्का शर्मा का अभी हाल ही में एक बाइक राइड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी करती हुई नजर आ रही थी। अनुष्का शर्मा की इस वीडियो में उनके बाइक चलाने वाले बॉडीगार्ड ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा है। जिसके चलते अनुष्का शर्मा अब मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड पर 10500 रुपये का फाइन लगा है। लेकिन इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन जिस बाइक पर नजर आए थे, उसका भी चालान काटा है।