बदायूँ। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट, उज्जवल एवं प्रतिभावान भविष्य के लिए 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। यह समर कैंप 16 मई से प्रारंभ होकर 27 मई को एक भव्य समापन के साथ संपन्न होगा। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना कौशिक द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा कबूतर को आसमान में उड़ा कर किया गया। इस समर कैंप में छात्र छात्राओं हेतु बहुत सी गतिविधियों को शामिल किया गया है जैसे भरतनाट्यम, कत्थक,कंटेंपरेरी डांस,गिटार, बांसुरी, हारमोनियम, तबला, वोकल, स्केचिंग, स्कल्पचर,मूर्तिकला,पेंटिंग, कैलीग्राफी,एनिमेशन,फ्लूएंट इंग्लिश स्पोकिंग, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल वॉलीबॉल आदि को शामिल किया गया। इन सभी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा यह समर कैंप पूर्ण रूप से निशुल्क रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना कौशिक जी ने कहा आज के इस समय में बच्चों को मनोरंजन के रूप में प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है यह विशेष प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगा जो अति आवश्यक है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के फाइनेंसियल डायरेक्टर आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या भावना कौशिक जी उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतो जी समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे! संपूर्ण कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज शिक्षिका शिवांगी कंचन, प्रतीक्षा शर्मा, अंशी सोना तथा निशा के संरक्षण में रहा।