टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने करीब 14 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया। साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर जेनिफर मिस्त्री ने शिकायत भी दर्ज कराई है। बता दें कि बीते दो महीने पहले ही जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग बंद कर दी थी। जेनिफर मिस्त्री ने आखिरी बार 7 मार्च को शूटिंग की थी। इस बात की जानकारी खुद जेनिफर से जुड़े सूत्रों ने दी है। जेनिफर मिस्त्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सोहिल और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज द्वारा बेइज्जत किये जाने के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया। मामले को लेकर ई-टाइम्स ने एक्ट्रेस से भी बात करने की कोशिश की। जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। इस बारे में उन्होंने कहा, “मैंने शो को छोड़ दिया है। मुझे सेट से जाना पड़ा, क्योंकि सेट पर सोहिल रमानी और जतिन बजाज ने मुझे अपमानित किया।”